व्यक्तिगत अनुभव(Personal Experiences)
राकेश चंदोला- नैनीताल का अनुभव
*****
अगले महीने एग्जाम है रोज कर्म मेहनत मै लगा हूं लेकिन परसो कल भी आपकी ऑनलाइन पूरी क्लास का इतना इंतजार की बस बेचैन हूं अन्यथा मै सुबह 2:43 उठकर सभी से ऑफ हूं केवल लक्ष्य सीए को कंप्लीट करना है इस बार इसे देखकर मां गायत्री, गुरुवर आपकी , इस्टों की कृपा से मेहनत कर रहा हूं 🔥 पढ़ने मै भी बार बार यही महसूस है रहा है कि आप परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा हो और इतना उत्साह उमंग आनंद योग साधना मै आपकी जीवन गाथा सुनने की हो रही है रात 8 बजे के लिए तड़प सी है परसो 21-6-21 से !!आपके 24 लाख तपस्या के लिए नतमस्तक हूं 🤲🛐
आपने जब कल कहा परम पूज्य गुरुदेव श्रीराम शर्मा ........३ बार अलग अलग समय मै उनके जिक्र करने मै मुझे हर बार 15-25 सेकंड की कम्पन सी हुई है 🙏
मुझे नहीं पता क्या क्यूं कैसे लेकिन कुछ तो है आपकी ऊर्जा मै जो आपमें उनके दर्शन एक विचित्र असाधारण रूप मै हो रहे हैं!!
ग्रुप मै ये पोस्ट डालने के लिए समझ नहीं आया क्या करूं इसलिए पर्सनल मै पूछ रहा हूं गुरुवर
